इस अभियान में जुडकर आप भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचने में हमारी मदद कर सकते हैं | इस अभियान से जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करिए ।

सफलता और जीत के बारीक फर्क को समझा जाये



आज जितनी भी शिक्षा, ज्ञान, जानकारियां दी जा रही है, उसमे यह शपथ के रूप में बताया जा रहा है, कि हर काम में और हर हाल में सफल होना ही है चाहे कुछ भी हो जाये. असफल लोग जितनी हताशा और परेशानी में होते है, सफल लोग उससे भी कहीं ज्यादा तनाव और परेशानी में होते है. सफल हो जाये और फिर लगातार सफल बने रहे, यह इरादा ही एक दिन दुराग्रह में बदल जाता है और यह सफलता ही एक दिन नशे का रूप ले लेती है और हर बार सफल होने कि इच्छा हमेशा जीत कि आकांक्षा में बदल जाती है. सफलता और जीत के इस बारीक़ से फर्क को समझ लिया जाये तो यह हमारे जीवन के लिए बहुत लाभदायक होगा. सफलता में स्वयं के हित के साथ ही दूसरों के हित कि कामना भी बनी रहती है. सफल लोग अपनी सफलता में दूसरों का नुकसान नहीं चाहते है, किन्तु जीत तो पराजय के बिना हासिल ही नहीं होती है. दूसरों को पराजित करने में जाने-अनजाने हम कब इर्ष्या, द्वेष, षड़यंत्र का शिकार हो जाते है पता ही नहीं चलता है. जहाँ जीत एक कालकोठरी कि तरह और सफलता खुले कारगर कि तरह है. दुनिया में दो तरह कि जेल होती है. पहली, वो जो दूसरों के लिए बनाई गई है और दूसरी वह जो हमने खुद अपने लिए बनाई है. जो लोग धर्म को नहीं मानते है वे लोग हमेशा दूसरों को हराने के चक्कर में रहते है, जीत उनके लिए नशा बन जाती है, ऐसे लोग जीत ही नहीं हासिल करते, बल्कि साथ ही बहुत सारी अशांति भी प्राप्त कर लेते है. जो लोग धार्मिक होते है, वे लोग जीत कि जगह सफलता पर टिके रहते है, लेकिन पूर्ण शांति से ऐसे लोग भी वंचित रह जाते है. इन दोनों से ऊँची स्थिति है आध्यात्मिक होने की है क्यूंकि अध्यात्मिक व्यक्ति सफलता-असफलता, सुख-दुःख, लाभ-हानि को सामान भाव से लेते है इसलिए अध्यात्मिक लोग कभी भी असफल और दुखी नहीं होते है. इसलिए कर्म और उसके परिणाम को अध्यात्मिक नज़रिए से लिया जाना चाहिए, ना कि केवल सांसारिक नज़रिए लिया जाना चाहिए. आध्यात्म एक ऐसी शक्ति है जिसके सहारे हम सारी हताशा, तनाव और परेशनियों से मुक्ति पा सकते है. आध्यात्म हमे परमात्मा(भागवत गीता) के बताये हुए मार्ग पर ले जाता है और सिर्फ परमात्मा ही हमें सारी हताशा, तनाव और परेशनियों से मुक्ति दिलाने के लिए पर्याप्त है.......इसलिए हे मानव राधे-राधे बोल तेरा क्या लगेगा मोल.

!! जय श्री कृष्णा !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें