इस अभियान में जुडकर आप भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचने में हमारी मदद कर सकते हैं | इस अभियान से जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करिए ।

नवरात्र के नैवेध

प्रथम  नवरात्र के दिन माँ के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करना चाहिए ।
दुसरे को शक्कर का भोग लगाकर घर में सभी सदस्यों को दें , इससे आयु वृद्धि होती है ।
तृतीय को दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाने से दुखों से मुक्ति मिलती है।
चतुर्थी को माल पुए का भोग लगाने से बुद्धि का विकास होता है ।
पंचमी को केले का नैवेध चढ़ाने से शरीर स्वस्थ रहता है।
षष्ठी को शहद का भोग लगाने से आकर्षण शक्ति में वृद्धि  होती है ।
सप्तमी को गुड का भोग लगाने से  शोक की निवृत्ति होती है ।
अष्टमी को नारियल का भोग लगाने से संतान समबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
नवमी को तिल  मृत्यु भय से राहत मिलती है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें