इस अभियान में जुडकर आप भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचने में हमारी मदद कर सकते हैं | इस अभियान से जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करिए ।

तपस्या किसे कहते हैं ?

देवता, ब्राह्मण, गुरु और ज्ञानीजनों का पूजन,पवित्रता , सरलता, ब्रह्मचर्य , और अहिंसा यह शरीर सम्बन्धी तप है |

जो उद्वेग न करने वाला, प्रिय, और हित कारक एवं यथार्थ भाषण है तथा जो वेद शास्त्रों के पढने का एवं परमेश्वर के नाम-जप कारक अभ्यास है, वही वाणी सम्बन्धी तप कहा जाता है |

और मन की प्रसन्नता, शांत भाव, भगवान का चिंतन करने का स्वाभाव, मन का निग्रह एवं अंतःकरण के भावों की भली-भांति पवित्रता इस प्रकार यह मन सम्बन्धी तप कहा जाता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें